Monday, March 13, 2017

वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धति(अल्टरनेटिव मेडिसिन सिस्टम)

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। नई और वैज्ञानिक उपचार विधियों के इस युग में पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धतियां भी तीव्र गति से लोकप्रिय हो रही हैं। आज इस तथ्य को स्वीकार किया जा रहा है कि स्वास्थ्य का अर्थ 'मात्र रोग से मुक्तिनहीं है बल्कि इसमें शरीर से भी अधिक महत्वपूर्ण अन्य पहलू शामिल है। वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धतियां में विशेष रोग के इलाज की बजाय प्रकृति का ही एक अंग समझकर मरीज का उपचार किया जाता है। इस क्षेत्र में अधिक से अधिक लोग शामिल होते जा रहे हैं।
वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ जन-चेतना अभियान के अंतर्गत यह तथ्य प्रमाणित किया जा रहा है कि पारंपरिक चिकित्सा-पद्धति की तुलना में वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धतियां अधिक कारगरकिफायतीकम दुष्प्रभाव वाली तथा कम नुकसान पहुंचानेवाली है। वस्तुत: विश्व स्वास्थ्य संगठन के आकलन के अनुसार65 से 80 प्रतिशत तक विश्व की आबादी स्वास्थ्य देखभाल के रूप में वैकल्पिक उपचार पर भरोसा करती है। वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धति को परिभाषित करना कठिन हैक्योंकि अलग-अलग लोग अलग-अलग दृष्टिकोण से वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति का अर्थ ग्रहण करते हैं। सामान्यत: इस चिकित्सा-पद्धति में स्वास्थ्य की देखभाल के सभी रूप एवं तकनीकें शामिल हैंजो पारंपरिक एलोपैथिक व्यवसायी (प्रैक्टिशनर) इस्तेमाल नहीं करता। इसमें आयुर्वेदहोम्योपैथीएक्युपंक्च ररेकीनैचुरोपैथी आदि जैसी चिकित्सा-प्रणालियां भी शामिल हैं। वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धतियों की सूची अंतहीन है तथा इस क्षेत्र में अनेक करियर मौजूद है। सर्वाधिक रोचक पहलू यह है कि सामान्य एम.बी.बी.एस. कोर्स से भिन्न इस अध्ययन पर अधिक समय दिए बिना व्यक्ति इस क्षेत्र में आ सकता हैजबकि एम.बी.बी.एस. में व्यक्ति को पांच वर्ष तक पढ़ना पड़ता है तथा इसके बाद विशेषज्ञता प्राप्त करनी पड़ती है। आम धारणा के विपरीतचिकित्सा जगत् अब विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए ही सुरक्षित नहीं है। रेकी और एक्युपंक्च र जैसी वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धतियों को किसी भी पृष्ठभूमि का व्यक्ति अपना सकता है। रेकी प्राचीन तिब्बती/भारतीय उपचार विधि है। जापानी भिक्षु डाक्टर मिकाओ युजु ने इसकी पुन: खोज की थी। यहां 'रे' (ब्रह्मांड) तथा'की' (जीवनशक्तिऊर्जा ) का संयुक्त रूप 'रेकीहै। रेकी या किसी भी वैकल्पिक चिकित्सा का अध्ययन करना कोई कठिन कार्य नहीं है। कोई भी व्यक्ति रेकी या चुंबक-चिकित्सा अथवा एक्युप्रेशर के सिद्धांतों का इस्तेमाल करना सीख सकता है। आपके पास मानव शरीर के मूलभूत पक्षों की जानकारी होनी चाहिए।
रेकी चिकित्सक मानव शरीर के विभिन्न ऊर्जा केंद्रों (सात प्राण ऊर्जा) को सक्रिय करता है। इसके साथ ही उपचार प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। इन ऊर्जा केंद्रों में असंतुलन आ जाने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यहां अध्ययन के चार स्तर हैं - प्रक्रिया का प्रारंभदिव्य दृष्टि/टेलीपथीमनोचिकित्सीय सर्जरी तथा मास्टर। यहां चिकित्सक की हथेलियों से शक्ति प्रवाहित होती है तथा दूर से ही उपचार किया जाता है। यद्यपि इस पाठ्यक्रम को सिखाने के लिए कोई सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान नहीं हैलेकिन कुछ प्राइवेट संस्थाएं उभरकर सामने आ रही हैंजो विभिन्न स्तर पास कर लेने के बाद प्रमाण-पत्र देती है। एक्युपंक्च र अन्य वैकल्पिक चिकित्सा है। एक्युपंक्च र के पारंपरिक चीनी सिद्धांत में शरीर की प्रतिकूल शक्तियों - 'यिनऔर 'यंगके बीच संतुलन के बारे में बताया गया है। रोग का उपचार करने के लिए मानव शरीर के कुछ चैनलों के निश्चित बिंदुओं को उद्दीप्त किया जाता है। आजकल इन्हें इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल हाइपर प्वॉइंट कहा जाता है। हर रोग के लिए एक्युपंक्च र की उपयोगिता ज्ञात नहीं है। हांयह साठ प्रतिशत सफलता दर के साथ पुराने दर्द से ग्रस्त मामलों में इस्तेमाल की जाती है। बेहतर है कि इसके साथ-साथ नियमित चिकित्सा का पाठ्यक्रम भी किया जाए।
नैचुरोपैथी में विकारों के उपचार में विभिन्न प्राकृतिक दुष्प्रभाव-रहित इलाज किए जाते हैं। इसके अंतर्गतहाइड्रोपैथीइन्फ्रारैडमडमालिशचुंबक-चिकित्सा पद्धति आदि इस्तेमाल की जाती हैं। हैल्थ रिसॉर्टक्लबोंअस्पतालों तथा योग-केंद्रों में इस क्षेत्र से संबंधित रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। रेकी और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धतियों के लिए चिकित्सक द्वारा कम-ज्यादासभी तरह से फीस ली जाती है। यह फीस घंटे के हिसाब से सत्र या पूरी चिकित्सा-पद्धति की अवधि के हिसाब से वसूल की जाती है। फीस अनुभवज्ञान और चिकित्सक के स्थल पर निर्भर करती है। अधिकांश रेकी मास्टर्स तथा अन्य वैकल्पिक चिकित्सा-व्यवसायी कक्षाएं भी लेते हैं। जब व्यक्ति की इस क्षेत्र में धाक जम जाती है तब आय की कोई सीमा नहीं रहती। यद्यपि शुरू-शुरू में वैकल्पिक चिकित्सा की ओर बहुत कम लोग आते थेतथापि एलोपैथिक और अन्य आधुनिक चिकित्सा संबंधी रूपों के बारे में बढ़ते संभ्रम के कारण पूर्वी और पश्चिमी देशों के लोग वैकल्पिक चिकित्सा-पद्धतियों की ओर अधिकाधिक संख्या में लौट रहे हैं। भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा बोर्ड द्वारा चालित अंतर्राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय अकादमी है। भारत व विदेशों में प्राकृतिक एवं पूरक चिकित्सा और स्वास्थ्य संवर्धन के क्षेत्र में यह अग्रणी संस्था है। डिग्री कोर्स- प्रत्येक पाठ्यक्रम दो वर्ष की अवधि का है तथा न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट या बारहवीं कक्षा या समतुल्य है। पाठ्यक्रम इस प्रकार है - प्राकृतिक चिकित्सा और योगरेकी उपचारएक्युप्रेशर और चुंबक चिकित्साऔषधि-हर्बलिज्मवैद्युत-होम्योपैथीजैव-कीमिक (रसायन)हाइप्नो-थेरैपीमेडिकल ज्योतिष विद्याएरोमा (सुगंध) चिकित्सारेडियोस्थिशिया और रेडियोनेक्सिबैच-फ्लॉवर। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम : ओआईयूएएम तीन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाता है –
1.वैकल्पिक चिकित्सा में डॉक्टर,
2. वैकल्पिक चिकित्सादर्शनशास्त्र में डॉक्टर,
3. वैकल्पिक चिकित्सा विज्ञान में डॉक्टर। अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क किया जा सकता है –

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन, 80, चौरंगी रोडकोलकाता-700020

1 comment:

  1. Sands Casino & Hotel
    Find out more about the Sands Casino & Hotel at 913 N Main St., Las Vegas, NV 89103. Get details of location, hours, coupons, phone 샌즈 카지노 쇼미 더벳 number,

    ReplyDelete